
आगूँचा। (ललित धनोपिया) आगूंचा खान मजदूर संघ व हिंदुस्तान जिंक के सौजन्य से भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा द्वारा मजदूरों के मसीहा स्व. श्री बी चौधरी की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन यूनियन कार्यालय व जिंक कॉलोनी चिकित्सालय में किया गया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा, जिंक के लोकेशन हैड राजेन्द्र दशोरा, एच आर हैड एम.एल. यादव, खान मजदूर संघ महामंत्री महेन्द्र सोनी व कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र मीणा तथा समस्त कार्यकारिणी भारत विकास परिषद के प्रान्तीय संयोजक किशोर राजपाल, अध्यक्ष केडी मिश्रा ने स्व बी चौधरी को श्रंद्धाजली अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया।
सचिव महावीर अजमेरा ने बताया कि दो स्थानों पर आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 181 यूनिट रक्तदान हुआ। परिषद के रक्तदान प्रभारी निर्मल बंसल, सुधीर पारीक, संपत व्यास, देवेंद्र माहेश्वरी, सुनील जोशी, पिंकी शर्मा, कृष्णगोपाल कोगटा, आगूचा भाविप प्रभारी कन्हैयालाल सोनी व आगूंचा खान मजदूर संघ के राजेन्द्र सिंह कानावत, मुकेश सोमानी, राम चरन मीना, महावीर नागर, लक्ष्मण सिंह आदि ने सतत अपनी सेवाएं प्रदान की। कॉलोनी में देवेन्द्र माहेश्वरी, सुधीर पारिक, अजय शर्मा, प्रदीप वर्मा व कैलाश शर्मा ने सपत्निक रक्तदान किया। रक्तदाता प्रेरक राकेश वैष्णव व राजेन्द्र माहेश्वरी के साथ भगत मंडली आगूचा के सदस्यों ने सेवा कार्य के साथ रक्तदान भी किया।