
फोटो: योगेश सुरभि
गुलाबपुरा। (सीपी जोशी) स्थानीय प्राज्ञ मिर्गी निवारक चिकित्सालय परिसर में पुखराज, सुशील कुमार, कमलेश कुमार रांका ब्यावर वाले की तरफ से नि:शुल्क मिर्गी जांच शिविर महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉ. अमित अग्रवाल एवं उनकी टीम के सहयोग लगाया गया। शिविर में 165 रोगियों को निशुल्क परामर्श एवं दवा वितरित की गयी।
इस अवसर पर रांका परिवार की ओर से संस्था को एक कम्प्यूटर भी भेंट किया गया। संस्था कार्यकारिणी द्वारा रांका परिवार का स्वागत किया गया। शिविर में मिर्गी अस्पताल के नवलसिंह चपलोत, मूलचन्द नाबेड़ा, गौतम बुरड़, मदनलाल लोढा, मदनलाल रांका, सम्पतसिंह नाहर, अनिल चौधरी, कुशल सांड, सुरेश चौधरी, बंसीलाल डोसी, शांतिलाल डाँगी, दिलीप लोढा ने शिविर मे अपनी सेवाएं दी।