
गुलाबपुरा। (खारीतट सन्देश) समाज सेवा शिविर के 13वें दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्न्तराष्ट्रीय निशानेबाज जीएल यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं हुरड़ा पंचायत समिति के उपप्रधान मधुसूदन पारीक ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय की छात्रा प्रियंका जैन ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अतिथियों को शिविर के बारे में अवगत कराया।
मुख्य अतिथि में जीएल यादव ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया जिसमें उन्होनें बताया कि जीवन में समाज के दुख दर्द में अपना योगदान दें और मानव सेवा वह जिसमें जीवो पर दया करके पुण्य कमा सकते हैं। उपप्रधान मधुसूदन पारीक ने बताया कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है समाज को आगे बढ़ाने के लिए विद्यार्थी जीवन मैं बहुत कुछ सीखा जा सकता है और आगे बढ़ा जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की छात्रा शेरिन कुरैशी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लालसिंह साहब ने किया।