
जम्मूू। (वार्ता) जम्मू कश्मीर के जम्मू और सांबा सेक्टरों में सीमा पर ग्रामीण इलाकों तथा अग्रिम चौकियों को आज निशाना बनाकर की गई पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में कम से कम 13 नागरिक घायल हो गए और 20 से अधिक सीमा चौकियों को नुकसान पहुंचा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर आरएस पुरा, अरनिया और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रामगढ़ सेक्टर में अग्रिम सैन्य चौकियों तथा ग्रामीण इलाको को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की।
उन्होंने बताया सोमवार को शाम सात बजे के बाद पाकिस्तानी रैंजर्स ने अरनिया सेक्टर में भारी मोर्टार गोलाबारी करनी शुरू कर दी जाे आज दिन भर और रात तक जारी रही। आरएस पुरा, रामगढ़ और अरनिया सेक्टरों में पाकिस्तानी गोलाबरी में कम से कम 13 नागरिक घायल हुए हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर है। पाकिस्तानी सेना ने आज शाम कानाचक क्षेत्र में भी गोलाबारी की है। पाकिस्तानी गोलाबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने आरएस पुरा और अरनिया में सरकारी इमारतों में अस्थायी राहत एवं विश्राम शिविर बनाए हैं जहां नागरिकों को ठहराया जा रहा है। इन शिविरों में सीमा पर प्रभावित गांवों के 500 से अधिक लोग रूके हुए हैं। गोलीबारी में घायल नागरिकों काे तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ )और जिला प्रशासन के कर्मचारी लगे हुए हैं।
सूत्राें ने कहा कि बीएसएफ पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कल सुबह सात बजे अरनिया सेक्टर में भारी गोलाबारी की और मोर्टार दागे। पाकिस्तान की गोलाबारी से कल एक पुलिसकर्मी और बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गये थे। पाकिस्तान ने बाद में आरएस पुरा और रामगढ़ में भी गोलाबारी शुरू कर दी थी। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कल सीमा क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी।