
बिजयनगर। बिजयनगर थाना प्रभारी भवानीसिंह एवं प्रशिक्षु उपनिरीक्षक सुमन मीणा के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इससे बाजार में हड़कम्प मच गया। पुलिस दल के अचानक बाजार में पहुँचते ही बाजार में अफरा तफरी मच गई और दुकानदार अपना सामान समेटने में जुट गए। इस दौरान जिसके वाहन यातायात में बाधक बनकर खड़े थे ऐसे चौपहिया व दुपहिया वाहनों की पुलिसकर्मियों ने हवा निकालकर पंक्चर कर दिया।
इसके अलावा कई मोटरसाईकिलों के पुलिस कर्मियों पे प्लग भी निकाल लिए। भरी दोपहर में पुलिस की इस कार्यवाही से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। थानाप्रभारी भवानीसिंह के मुताबिक कस्बें में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पुलिस की ओर से आगामी दिनों में भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।