
लियो क्लब बिजयनगर ‘रॉयल’ की कार्यकारिणी गठित
बिजयनगर। लियो क्लब बिजयनगर ‘रॉयल’ द्वारा आगामी सत्र 2018-19 के लिए सर्वसम्मति से सौरभ नाहर को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। आयोजित बैठक में लॉयन ज्ञानचन्द कोठारी, लॉयन देवेन्द्र रांका, लॉयन शांतिकुमार चपलोत, लियो कन्वीनर सुरेन्द्र सिंघवी, लॉयन अमित लोढा़ की विशेष उपस्थित एवं सभी लियो सदस्य की मौजूदगी में यह निर्णय लेते हुए आगामी सत्र के लिए अध्यक्ष सौरभ नाहर, सचिव लक्ष्य चपलोत, कोषाध्यक्ष दीपक नाबेड़ा को निर्वाचित किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरभ नाहर ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी सामाजिक गतिविधियों का संचालन सभी के सामूहिक सहयोग से किया जाएगा। नवनिर्वाचित सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नितिन चपलोत, शशांक चौपड़ा, हर्षित मण्डिया, निखिल चौरडिय़ा, श्रेयांस गोखरू, हर्षित नाबेड़ा, विकास गोखरू, आयुष सुराणा, नवलसिंह, मनीष कोठारी, रौनक मेवाड़ा, नवीन सोनी, चिरायु पोखरना, अर्पित लुणावत, राहुल गट्टाणी, चरित्र नाबेड़ा, दीपक जोगड़ आदि उपस्थित थे।