
प्रजापति ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय
गुलाबपुरा । प्रजापति ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र पर आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में १ महिने के योग शिविर का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। दीप प्रज्जवलन में मयूर मिल के राजीव जैन शुभम सेवा संस्थान के पुरूषौत्तम नवाल व प्राकृतिक चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सक पार्थिव जोशी, सेवा सहयोगी नरेश, योग शिक्षक सुरभि आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में राजीव जैन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि रोजाना हमें शरीर के लिए ४० मिनट देने चाहिए व पुरूषौत्तम नवाल ने हमें योग साथ हमारे छोटे-छोटे कार्य हमें स्वयं करने चाहिए। इसी सन्दर्भ में डॉ. पार्थिव जोशी ने योग से सम्बंधित कई रहस्य बताये।