
बिजयनगर। कस्बे के दयानन्द मार्ग पर राजकीय चिकित्सालय के सामने व आर्य समाज मंदिर के बगल में निर्माणाधीन आवासीय व व्यवसायिक भवन के निर्माण पर नगरपालिका प्रशासन ने भवन मालिक को नोटिस जारी कर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि सुन्दर सेवा सदन के नाम पर बलवीर चोरडिय़ा पुत्र बिरदीचन्द चोरडिय़ा ने पालिका प्रशासन से उक्त निर्माण के लिए निर्माण स्वीकृति ली थी। लेकिन उसकी निर्माण स्वीकृति जारी करते समय घपला उजागर हुआ है वही भवन मालिक ने मौके पर शेड बैक की जगह भी नही छोड़ी तथा तलघर की निर्माण स्वीकृति नही होने के बावजूद भी तलघर का निर्माण करवा लिया हैं।