
जम्मू। (वार्ता) जम्मू के रियासी जिले में कटरा शहर की त्रिकुटा पहाड़ियों के जंगलों में आग लगने के बाद आज वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि त्रिकुटा पहाड़ियों के जंगलों में आज दोपहर बाद आग लगने के बाद 13 किलोमीटर लंबे कटरा आधार शिविर से माता के भवन तक यात्रा पर रोक लगा दी गई है। यह आग काफी तेजी से फैलती चली गई और इसने हेमकोटी, सांझी छत तथा भैराे घाटी को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल भारतीय वायु सेना के दो एम आई- 17 हेलीकाप्टरों और सेना के दो हेलीकाप्टराें को आग बुझाने के काम में लगाया गया और अभी भी यह काम जारी है। उन्हाेंने बताया कि भवन में अभी भी सात से आठ हजार यात्री फंसे हुए हैं जिन्होंन दर्शन ताे कर लिए हैं लेकिन आग के कारण इन्हें कटरा की तरफ जाने नहीं दिया गया। यात्रा स्थगित किए जाने के बाद कटरा आधार शिविर में 20 हजार से अधिक श्रद्धालु फंसे हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि अगर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाता है तो स्थिति की समीक्षा के बाद कल सुबह से यात्रा की अनुमति दे दी जाएगी।