
श्रीनगर। (वार्ता) पाकिस्तानी सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के समीप भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों और लोगों को निशाना बनाने के लिए उरी सेक्टर में अब नया मोर्चा खोला है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कल देर रात उरी सेक्टर के कमालकोट इलाके में सेना की अग्रिम चौकियों और नागरिकों को लक्ष्य कर अकारण गोलीबारी की। गोलीबारी करीब साढ़े ग्यारह बजे उस समय शुरू हुई , जब लोग ‘तरावीह’ की नमाज अदा करने के बाद विश्राम की तैयारी कर रहे थे। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैनिकों ने गोलियां चलायी। उन्होंने कहा, “ नियंत्रण रेखा के समीप गोलीबारी में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की तात्कालिक रिपोर्ट नहीं है।”