
श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा के समाज सेवा शिविर का हुआ समापन
गुलाबपुरा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित प्रवृत्ति के अंतर्गत 15 दिवसीय शिविर का स्थानीय श्री गांधी उच्च विद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, विशिष्ट अतिथि लालसिंह साहब , कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने की।
अतिथियों ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह की शुरुआत की, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपखंड अधिकारी राजोरा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा करना चाहते हो तो अहंकार से दूर रहे, जिस व्यक्ति के मन में अहंकार होता है वह सेवा का कार्य नहीं कर सकता है, कभी भी किसी भी व्यक्ति को यह गर्व नहीं होना चाहिए कि मैं ऐसा हूं, क्या मैं ऐसा कर सकता हूं, स्वयं को स्वार्थ से हटकर कार्य करना चाहिए।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लालसिंह साहब ने बताया कि कि जीवन स्काउट बनकर जिये, सेवा कार्य में अपनी भूमिका निभाकर कर अपने समाज में नया आयाम स्थापित कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य अग्रवाल ने बताया कि जीवन में पेड़ पौधों से हमें सीख लेनी चाहिए, पेड़ पौधे जिस प्रकार अपने फल नहीं खाते हैं, उसी प्रकार हमें भी परोपकार के लिए जीवन में कार्य करना चाहिए, परोपकार से कार्य कर किया जाए तो सेवा का भाव उत्पन्न हो जाएगा और मानव सेवा ही सच्ची सेवा है।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा शेरिन कुरेशी ने शिविर के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिविर मैं बहुत कुछ सीखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में प्रियंका जैन ने अतिथियों एवं सभी शिविरार्थियों का आभार व्यक्त किया।