
बिजयनगर। (महावीर सेन) स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में ममता खल इंडस्ट्रीज में गुरुवार दोपहर अज्ञात कारणों से हुई आगजनी की घटना से लाखों रुपए की खल एवं बारदाने जलकर राख हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से हुई आगजनी की घटना को बुझाने के लिए आसपास के फैक्ट्रियों में काम कर रहे मजदूर एवं उद्यमी शांति कुमार चपलोत, श्रवणकुमार नागौरी, मनोहर कोगटा, विश्वनाथ पाराशर, अंकित तातेड, रामबाबू यादव सहित आसपास के नागरिक मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया।
आगजनी की सूचना स्थानीय पुलिस थाने, नगर पालिका, मयूर मिल को दी गई, सूचना मिलने पर नगर पालिका की दमकल एवं मयूर मिल अग्निशमन वाहन के साथ कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल कर्मचारी एवं नागरिकों ने काफी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया।
बिजयनगर में अग्निशमन वाहन के नहीं होने से औद्याैगिक क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों में होने वाली आगजनी की घटनाओं में लाखों का माल जलकर राख हो जाता है। उद्योग संघ बिजयनगर द्वारा लंबे समय से अग्निशमन वाहन की मांग की जाती रही लेकिन प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिए जाने के कारण प्रतिवर्ष होने वाली आगजनी की घटनाओं में लाखों का माल जलकर राख हो जाता है वही जनहानि की संभावना बनी रहती है।