
बिजयनगर। स्थानीय नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को संयुक्त कार्यवाही करते हुए शहर के मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटवाया। गुरुवार को गांधी स्मारक उद्यान से अभियान की शुरुआत करते हुए ब्यावर रोड, पीपली चौराहा, महावीर बाजार, रेलवे स्टेशन, शिव बाजार, सब्जी मंडी सहित विभिन्न जगहों पर व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए सामान जप्त किया गया।
अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही के पश्चात बिजयनगर के मुख्य बाजार खुले-खुले दिखाई दिए। कार्रवाही के दौरान नगर पालिका के अतिक्रमण रोधी दस्ते के प्रभारी जेईएन दीपेंद्र सिंह शेखावत, थानाधिकारी भवानी सिंह, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक सुमन मीणा, नगरपालिका जमादार राजेश गोयर, गोविंद जमादार, रोहित आर्य, ज्ञानचंद गुजराती, राकेश गोयर, अनिल आर्य, विद्या देवी, शीला देवी, सीमा देवी, लक्ष्मी देवी सहित पालिका सफाई कर्मी एवं पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
विदित है कि बुधवार को भी दोपहर के समय थानाप्रभारी भवानीसिंह व प्रशिक्ष्रु उपनिरीक्षक सुमन मीणा अचानक पुलिस जाप्ते के साथ कस्बे के मुख्य बाजारों में यातायात सुगम करने के लिए अभियान चलाते हुए बाजारों में बेतरतीब खडे़ दोपहिया, चौपहिया वाहनों की हवा निकलवा कर पंक्चर करवा दिया था और साथ ही सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर यातायात सुगम रखने और अतिक्रमण नही करने की चेतावनी दी थी साथ ही थानाधिकारी ने बताया था कि इस तरह का अभियान समय-समय पर अचानक चलाया जायेगा।