
हुरडा। भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा द्वारा द्वितीय अभिरूचि शिविर का शुभारम्भ हिन्दुस्तान जिंक कालोनी हुरड़ा मे सामुदायिक केन्द्र (रामपुरा क्लब) मे हुआ। कार्यक़म के मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम यादव, अध्यक्षता प्रान्तीय महिला प्रमुख पूर्णा पारीक, विशिष्ट अतिथि मीरा बालासुब्रमण्यम श्रीमती सुशीला सोनी, प्रान्तीय पदाधिकारी किशोर राजपाल थे।
कार्यक्रम में सचिव महावीर अजमेरा, सुनील जोशी, सुधीर पारीक, कोषाध्यक्ष देवालाल लखेरा, देवेन्द्र माहेश्वरी, हृषिकेश त्रिपाठी, संजय पारीक, प्रदीप वर्मा, सम्पत व्यास, प्रकाश धनोतिया, शिविर प्रमारी अनिता माहेश्वरी, महिला प्रमुख जिंक राजकुमारी पारीक, सुनीता गुप्ता, एकता पाटनी, पिंकी शर्मा, मंजु पारीक आदि उपस्थित थे।
शिविर में विशेष विधा ढोलक वादन, डांस, मेहंदी, क्ले वर्क, साफ्ट टॉयज, कार्ड मेकिंग का कुशल प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। मंच संचालन महावीर सोनी ने किया, शिविर 25 से 31 मई 7 दिवसीय लगाया गया।