
पहलगाम। (वार्ता) सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान से आज दो टूक कहा कि अगर वह शांति चाहता है तो उसे पहले जम्मू-कश्मीर में अातंकवादियाें काे भेजना बंद करना चाहिए। जनरल रावत ने यहां अार्मी स्कूल का दाैरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “अगर पाकिस्तान वास्तव में शांति चाहता है ताे उसे पहले हमारी सीमा में अातंकवादियाें की घुसपैठ बंद करनी हाेगी। घुसपैठियों की मदद के लिए ही आम तौर पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं होती हैं।
उन्हाेंने कहा कि शांति के लिए सीमा पार से आतंकवाद का खात्मा बेहद जरूरी है। जनरल रावत ने कहा कि भारत सीमा पर शांति चाहता है, लेकिन पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है जिसके कारण जान-माल का नुकसान हाे रहा है। सेनाध्यक्ष ने कहा कि जब सीमा पार से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं हाेती रहेंगी, ताे भारतीय सुरक्षा बल चुप नहीं बैठे रह सकते।