
बेंगलुरु। (वार्ता) कर्नाटक में श्री एच डी कुमारस्वामी की अगुआई वाले कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन सरकार ने आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया, विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने विश्वास मत प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। इस दौरान विपक्षी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे। भाजपा सदस्यों ने इससे पहले मुख्यमंत्री द्वारा विपक्ष के नेता पर टिप्पणी के बाद सदन से बहिर्गमन कर दिया था।
श्री कुमारस्वामी ने अपने प्रारंभिक उद्बोधन में जोर दिया कि गठबंधन सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि उनका कोई निजी एजेंडा नहीं है और उन्होंने राज्य के कल्याण एवं विकास के लिए सत्ता संभाली है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा किसी भी तरह सत्ता में आने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त का प्रयास कर रही है। उन्हाेंने भाजपा के ही लोकतंत्र का रक्षक होने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर उन पर आरोप लगाया कि वह(प्रधानमंत्री) चाहते हैं कि लोग यह सुनिश्चित करें कि केंद्र और राज्य में समान पार्टी की सरकारें हो।
उन्होंने किसानों की कर्जमाफी को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि गठबंधन सरकार में सहयोगी कांग्रेस के साथ विचार-विमर्श के बाद इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने हालांकि कर्ज माफी के लिए कोई समय-सीमा नहीं बतायी।