सेंट पॉल स्कूल का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा

  • Devendra
  • 26/05/2018
  • Comments Off on सेंट पॉल स्कूल का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा

बिजयनगर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा शनिवार को जारी किए गए सीनियर सैकण्डरी के परीक्षा परिणामों में स्थानीय सेंट पॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा। प्राचार्य फादर कैश्यिस लिगौरी के मुताबिक विद्यालय के 12वीं के छात्र-छात्राओं ने अच्छा परिणाम देकर विद्धालय का नाम रोशन किया है। इस वर्ष कुल 51 विद्यार्थी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में संम्मिलित हुए और उनमे से 10 विद्यार्थी विज्ञान संकाय व 41 विद्यार्थी वाणिज्य संकाय के थे। इनमें से 35 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

विद्यालय के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में वाणिज्य वर्ग में साहिल कुमट 90.00, वर्षा ओझा 88.80, शालीन महेता 87.60 एवं विज्ञान वर्ग में भावीनी त्रीवेदी 79.60, खुशी ओझा 73.80, प्रशांत जोशी 66.80 प्रतिशत अंक अर्जित किए। प्राचार्य लिगौरी ने इस सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों को बधाई देते हुए उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शुभकानाएं दी।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar