
हुरड़ा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा शनिवार को घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में स्थानीय विवेकानन्द केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय सचिव रधुनन्दन टी. के मुताबिक वाणिज्य संकाय में 23 विद्यार्थियों में से 19 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 4 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए वही विज्ञान संकाय में 49 विद्यार्थियों में से 39 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी और 2 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
वाणिज्य संकाय में श्रुती आगीवाल, हार्दिक जागेटिया, आंचल चपलोत, यश जैन, अक्षय सांखला और विज्ञान संकाय में रितिक बाबेल, सौरभ तिवारी, सुधांशु छापरवाल, प्रियल दाधीच, राहुल जेसवाल, शोभित माहेश्वरी, हर्षित श्रीश्रीमाल, सुजल जोशी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।