
बिजयनगर। श्रीमती लादकवर, श्रीमती फूलकंवर, लक्ष्मीनारायण मोदी परिवार का रविवार से स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ और नानी बाई का मायरा का शुभरम्भ हुआ। रविवार प्रात: विशाल प्रभात फेरी व शोभायात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से निकली। जिसमे महंत रामदास त्यागी महाराज, कथा वाचक सन्त अर्जुनराम महाराज बग्गी में सवार थे।
शोभायात्रा में लक्ष्मीनारायण मोदी, रामगोपाल, ओमप्रकाश मोदी, अमित मोदी, माहेश्वरी पंचायत मंडल के अध्यक्ष प्रमोद जागेटिया, मनोहर कोगटा, रामपाल तोषनीवाल, मदनगोपाल बाल्दी, राजेन्द्र झंवर, बद्रीनवाल सहित सैकड़ों श्रदालु शामिल हुए। श्रीमद् भागवत कथा में संत श्री अर्जुन राम जी महाराज जोधपुर वाले के मुखारविंद से कथा एवं नानी बाई का मायरा हो रहा है। कथा प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लक्ष्मीनारायण मंदिर के सत्संग भवन में हो रही है।