
बिजयनगर। श्री विप्र समाज बिजयनगर की कार्यकारिणी बैठक विप्र समाज भवन में रविवार मध्यान्ह सम्पन्न हुई। जिसमें विप्र समाज बिजयनगर के अध्यक्ष रामस्वरूप जोशी के निधन पर शोक अभिव्यक्त कर श्रद्धांजली दी गई। तत्पश्चात् रिक्त हुए अध्यक्ष पद पर विष्णुप्रसाद शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित किया गया। तत्पश्चात् अध्यक्ष शर्मा ने सर्वसम्मति से पूर्व कार्यकारिणी को बहाल रखते हुए कुछ नए पद सृजित कर मनोनीत किए।
जिसमें उपाध्यक्ष लाड़ली प्रसाद जोशी, कंवरलाल शर्मा, ओमप्रकाश आचार्य, कोषाध्यक्ष हरिप्रसाद उपाध्याय, सहकोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गौड़ (प्रणव विरंची स्कूल वाले) व संरक्षक पद हेतु बृजमोहन पाराशर को मनोनीत किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विप्र समाज कार्यकारिणी समिति के ओमप्रकाश शर्मा, केदारमल शर्मा, कैलाश पाराशर, नेमीचन्द शर्मा, सुजीत शर्मा, महावीर व्यास, कैलाश पारीक, मनीष शर्मा, नौरतमल शर्मा सहित कई समाज बंधु मौजूद रहे।