
देहरादून/नयी दिल्ली। (वार्ता) चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य समारोह इस बार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। केंद्र सरकार के आयुष विभाग के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने आज यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि 21 जून को चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के विशाल समारोह के लिए इस बार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को चुना गया है। वह समारोह की तैयारियों के सिलसिले में इन दिनों देहरादून में हैं और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ इस विषय में विचार विमर्श कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज देहरादून में एक कार्यक्रम में कहा कि श्री मोदी योग दिवस पर यहां आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड योग, ध्यान और आयुर्वेद की धरती है और इसके लिए पूरी दुनिया में विख्यात है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए देहरादून को चुना जाना राज्य के लिए गौरव की बात है।