
गुलाबपुरा। (सीपी जोशी) स्थानीय अभिभाषक संघ गुलाबपुरा ने सुमन काला को नोटेरी नियुक्त करने के विरोध में समस्त सदस्यों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा हुरड़ा तहसील क्षेत्र हेतु सुमन काला को नोटरी नियुक्त किया गया, जबकि सुमन काला स्थानीय निवासी नहीं होने के साथ ही अनियमित पैरवी करती है और काला को बिना अनुशंषा के नोटरी नियुक्त किया गया।
इस पर अधिवक्ताओं ने जल्द की नोटरी निरस्त करने की मांग की। साथ ही ज्ञापन में बताया गया कि नोटरी निरस्त नहीं किए जाने पर अधिवक्ता संघ आंदोलन करेगा व उच्च न्यायालय में चुनौती देगा। ज्ञापन देने के दौरान सुरेश दाधीच, राजेंद्र स्वर्णकार, विवेक, भंवरलाल, राजेश कुमावत, शरीफ मोहम्मद, रेखा चौहान, गजेंद्र सिंह, कमल जीनगर, रतनलाल जैन, परमेश्वर शर्मा, गोपाल वैष्णव, रामदयाल चौधरी, आशीष त्रिपाठी सहित अधिवक्ता गण मौजूद रहे।