
गुलाबपुरा। हुरडा पंचायत समिति क्षेत्र के आगूचा में स्थित सिंचाई विभाग के तालाब के रिपेयर, रिनोवेशन एवं रेस्टोरेशन योजना के तहत आगूचा लघु सिंचाई परियोजना के 305.93 लाख के स्वीकृत कार्य का शिलान्यास समारोह सिंचाई विभाग के डाक बंगले में आयोजित हुआ। ग्राम रुद्रपुरा में रुद्रपुरा से कानियां तक नवीन डामरीकरण सड़क का शिलान्यास किया गया। ग्राम लांबा में लांबा से पाटियों का खेड़ा सड़क नवीनीकरण का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत 37.50 लाख होगी उसके साथ ही लांबा से शिव नगर रोड का शिलान्यास किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि आसींद हुरडा के क्षेत्रीय विधायक रामलाल गुर्जर थे। अध्यक्षता अजमेर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आरती कोगटा एवं जिला महामंत्री कल्पेश चौधरी थे। समारोह में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामदेव गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह, सरपंच ज्योति कंवर राठौड़, गागेडा सरपंच हस्तीमल चौधरी, बडला सरपंच लालचंद मेवाडा आदि मौजूद रहे।