
बिजयनगर। स्थानीय केकड़ी रोड़ स्थित सेंट पॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर 01:15 बजे सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में सेंट पॉल स्कूल के छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्राचार्य फादर केंशियस लिगौरी ने बताया किं विद्यालय में इस वर्ष कुल 75 विद्यार्थी 10वींं बोर्ड की परीक्षा में सम्मलित हुए जिनमें से 58 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
इस अवसर पर प्राचार्य ने शिक्षकों को बधाई देते हुए छात्रों की सर्वश्रेष्ठ मेहनत और शिक्षकों का सही मार्गदर्शन को इस सफलता का श्रेय बताया। विद्यार्थियों का परिणाम इस प्रकार है:- आदित्य अजमेरा 95.00, नीमीष तोशनीवाल 94.80, अनन्या ठाकर 94.20, रिषभ डुगरवाल 93.40, सरिता शर्मा 93.00, अभिषेक पंचाल 92.20, तमन्ना कुमावत 91.20, हर्षवर्धन सोनी 91.00, स्नेहील जैन 90.80।