
बिजयनगर। बिजयनगर नगरपालिका में भाजपा की ओर से पार्षद जगदीशसिंह राठौड़ को विपक्षी दल का नेता मनोनीत किया गया। विधायक सुशीलकंवर पलाड़ा व भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा की अनुशंसा पर राठौड़ को पार्टी की ओर से प्रतिपक्ष का नेता मनानीत किया है। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष सहदेवसिंह कुशवाह, पार्षद दातारसिंह नरूका, सहवरण सदस्य संजीव भटेवड़ा, दिनेश कोठारी, सहित भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने राठौड़ को माला पहना स्वागत किया।