
आगूँचा। भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा द्वारा जिंक कॉलोनी में चल रहे अभिरूचि शिविर में मातृशक्ति द्वारा अनुरोध करने पर इस विधा के दक्ष प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं। श्रीमती सुशीला सोनी ने बताया कि सांयकाल भजन पार्टी में वादक नहीं मिलते तो सोचा खुद क्यूं न सीखें। परिषद के संस्कार प्रमुख सम्पत व्यास ने भावना के अनुरूप व्यवस्था कर दी। शिविर में डांस, क्लेवर्क, मेहंदी विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। परिषद की राजकुमारी पारीक, एकता पाटनी, पिंकी शर्मा, पूर्णा पारीक, भगवंती मूंदड़ा, सुनिता गुप्ता आदि निरंतर सेवायें दे रहे हैं।