
जयपुर। (वार्ता) युनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आव्हान पर आयोजित देशव्यापी बैंक कर्मियों की हड़ताल के दूसरे दिन भी आज सरकारी बैंकों के ताले नहीं खुले और कई जगह एटीएम खाली होने से लोगों को निराश लौटना पड़ा। राजधानी जयपुर में यूनियन के बैनर तले सभी बैंकों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आज भी प्रदर्शन कर सरकारी विरोधी नारे लगाये। बैंको की हड़ताल का सबसे ज्यादा असर व्यापारियों और चालान भरने वाले नौकरीपेशा लोगों पर पड़ा।
राजधानी के कई जगह विभिन्न बैंको के एटीएम खाली होने के कारण लोग राशि के लिये इधर इधर भटकते नजर आये। हालांकि कई जगहों पर एटीएम में पर्याप्त राशि भी मिली। हड़ताल के कारण राजस्थान में आज लगभग दस हजार करोड़ रूपये का कारोबार प्रभावित होने की जानकारी मिली है।
उदयपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक कर्मचारियों ने देहली गेट स्थित बैंक तिराहे पर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाये। यूनियन के संयोजक डी.के.जैन ने बताया कि संभाग की समस्त बैंकों के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी 11वें द्विपक्षीय वेतन समझौते को शीघ्र एवं सम्मानजनक तरीके से लागू करने की मांग को लेकर आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। इस दौरान बैंकों में कामकाज पूर्णतया ठप्प रहा एवं बैंकों के ताले भी नहीं खुले। हड़ताल की वजह से संभाग में दो दिन में करीब दो हजार करोड़ रूपये का कारोबार प्रभावित हुआ।