
गुलाबपुरा। भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा द्वारा जिंक कॉलोनी सामुदायिक केंद्र रामपुरा क्लब में अभिरुचि शिविर का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री वंदना व्यास, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय महिला प्रमुख पूर्णा पारीक, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुशीला सोनी, श्रीमती मीराबाला सुबह्मन्यम ने की।
अभिरुचि शिविर की सम्पूर्ण जानकारी राजकुमारी पारीक ने दी व कार्यक्रम का संचालन शाखा अध्यक्ष केडी मिश्रा ने किया। समापन समारोह प्रभारी अनिता माहेश्वरी, देवेंद्र माहेश्वरी, संजय पारीक, संपत व्यास, शिवदयाल डाड, कृष्ण गोपाल कोगटा, सुमित्रा सोनी, रमा सिस्टर, इंदिरा जैन, सुनीता गुप्ता, एकता पाटनी, लीला कोगटा आदि उपस्थित थे। शिविर मे 60 बालक बालिकाओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सचिव महावीर अजमेरा ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।