
बिजयनगर। राजस्थान माध्यमिक शिक्ष बोर्ड द्वारा शुक्रवार को जारी 12वीं कला संकाय के परीक्षा परिणाम में स्थानीय बलवीर कॉलोनी निवासी रामप्रसाद जोशी की सुपौत्री एवं मुकेश कुमार जोशी की पुत्री सुश्री सृष्टि जोशी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 90% अंक प्राप्त किए हैं। सुश्री सृष्टि जोशी की इस सफलता पर श्री गुर्जर गौड़ ब्राहाण जिला सभा संस्था अजमेर के उपाध्यक्ष रामप्रसाद जोशी, श्री गुर्जर गौड़ ब्राहाण युवक संघ बिजयनगर के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने सृष्टी का माल्यार्पण कर दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित व अभिनंदन किया तथा छात्रा सहित पूरे परिवार का मुंह मीठा करवाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर श्री गुर्जर गौड़ ब्राहाण युवक संघ बिजयनगर के उपाध्यक्ष पुखराज दुबे, दिनेश व्यास सहित छात्रा के दादा समाजसेवी रामप्रसाद जोशी, पिता मुकेश कुमार जोशी, भाई सोरभ जोशी, माता श्रीमती विघा देवी जोशी, बुआ श्रीमती शिमला त्रिपाठी सहित परिवार जन उपस्थित थे।