
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं जनसहभागिता की भावना को जागृत करने के लिए रन फाूर एनवायरमेंट रैली सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की अध्यक्ष अपर्णा अरोड़ा ने आज यहां बताया कि राज्य के पर्यावरण विभाग, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल एवं वन विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा तथा इस मौके पर राज्य भर में जिला पर्यावरण समितियों एवं आमजन के सहयोग से ड्राइंग एवं पेंटिंग, क्विज, रैली, वर्कशॉप, सेमिनार जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
श्रीमती अरोड़ा ने बताया कि पांच जून को वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर द्वारा जयपुर में प्रातः छह बजे बजे रन फॉर एनवायरमेन्ट रैली का शुभारम्भ किया जायेगा। रैली एस.एम.एस स्टेडियम (ईस्ट गेट) से प्रारम्भ होकर रामबाग सर्किल, जे.डी.ए. सर्किल, गांधी सर्किल, गांधीनगर मोड, टोंक रोड होते हुए एस.एम.एस. स्टेडियम पर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह इस अवसर पर राज्य भर में अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके दिल्ली में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में राज्य मंडल द्वारा विभिन्न उद्योगों को सम्मिलित करते हुए तीन से पांच जून तक इंडिया गेट के पास राजपथ पर एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।