
गुलाबपुरा। (सीपी जोशी) कस्बे में पेयजल समस्या को लेकर कई ज्ञापन व सड़क जाम सहित आंदोलन व जलदाय विभाग के घेराव के बाद शनिवार को उपखंड कार्यालय में जनप्रतिनिधियों व जलदाय विभाग के अधिकारियों की पेयजल समस्या से निदान पाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कस्बे में बढ़ रही पेयजल समस्या को लेकर चर्चा की गई।
जिसमें प्रत्येक वार्ड में पानी के टैंकरों द्वारा पेयजल की सप्लाई की जाएगी वही उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा ने अवैध नल कनेक्शन काटने को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर ने पालिका द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, वही बैठक में पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार रांका अधिशाषी अधिकारी कृष्णगोपाल माली, हरिप्रसाद प्रजापत इत्यादि मौजूद रहे।