
अजमेर। (वार्ता) राजस्थान आबकारी विभाग ने अजमेर जिले की किशनगढ़ में शराब का अवैध परिवहन करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बीस लाख रुपये की शराब जब्त की है। आबकारी पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आज किशनगढ़ चौकी के समीप नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें अंग्रेजी शराब के कार्टन बरामद हुए। आबकारी विभाग ने ट्रक को जब्त कर उसके चालक और खलासी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह शराब पूना ले जाई जा रही थी।