
गुलाबपुरा। हुरडा स्थित महेश भवन में जीवन ज्योति सेवा समिति के रक्तदान शिविर में 161 यूनिट रक्तदान हुआ। रविवार प्रात: उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा एवं संत गोपालराम जी महाराज ने दीप प्रज्वलन कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। भीषण गर्मी के बावजूद रक्तदाताओ ने उत्साह पूर्वक पीडि़त मानवता की सेवार्थ रक्तदान किया। शिविर में सरपंच कैलाश जाट ने सपत्निक रक्तदान किया।
मातृशक्ति मधु मेवाड़ा, वन्दना व्यास ने भी रक्तदान किया। रक्तदान में जीवन ज्योति सेवा समिति के राजेन्द्र बजाज, महावीर सोनी, राकेश यादव, केडी मिश्रा, हरिओम मेवाड़ा, राजेन्द्र माहेश्वरी, महावीर अजमेरा इत्यादि व भारत विकास परिषद के पदाधिकारीए व ग्रामवासी मौजूद रहे।