
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार किसान आन्दोलन को कांग्रेस से अभिप्रेरित बताकर उनकी अनदेखी कर रही है। श्री गहालोत ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि पिछले पांच दिनों से राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में किसान “गांव बंद” का आन्दोलन चला रहे हैं और सड़कों पर दूध एवं सब्जियां फैंक कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। लेकिन केन्द्र एवं राज्य सरकार इस स्थिति के प्रति आंखें मूंदे हुए है। उन्होंने कहा कि दूध और सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। मण्डियों में सब्जी की आवक कम हो गयी है और सहकारी डेयरियों में दुग्ध का संकलन आधे से भी कम रह गया है। एक प्रकार से अराजकता की स्थिति पैदा हो रही है। इन परिस्थितियों में आमजन को परेशानी का सामना पड़ रहा है।