
जयपुर। (वार्ता)राजस्थान सरकार की भर्ती और नियुक्ति प्रक्रिया के विरोध में भारी संख्या में बेरोजगारों ने आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। पार्टी मुख्यालय पर बेरोजगारों द्वारा प्रदर्शन करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं मानने पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेडा। इस दौरान पुलिस ने कुछ बेरोजगारों को हिरासत में भी लिया है।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले भारी संख्या में बेरोजगार सुबह दस बजे भाजपा मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। पार्टी मुख्यालय पर अचानक हुये इस प्रदर्शन से वहां के कर्मचारी हतप्रद रह गये और उन्होंने तुंरत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले बेरोजगारों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनके नहीं मानने पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेडा।
महासंघ के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बताया कि बेरोजगार राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण भर्तियों ओर नियुक्तियों में हो रहे विलंब के प्रति अपना विरोध दर्ज कराने आये थे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बहारी राज्यों के अभ्यार्थियों को दिये जाने वाले 50 प्रतिशत तक के कोटे को कम करने की मांग कर रहे थे।