
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग मंत्री कालीचरण सराफ ने कोटा में योग दिवस पर आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय समारोह को राष्ट्रीय गौरव का कार्यक्रम बताते हुए जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया है कि उन्हें इसमें सक्रिय भागदारी निभानी चाहिए।
श्री सराफ आज कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज के सभागार में 21 जून को चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोटा के आरएसी ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय तैयारियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समारोह को ऎतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और योग के प्रति जन जागृति पैदा करने की बात भी कही।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से उनके सुझाव आमंत्रित किये और अधिकारियों से सकारात्मक सुझावों पर अमल करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं आमजन के सहयोग से इस कार्यक्रम को ऎतिहासिक बनाकर, इसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद कोटा को शिक्षा और उद्योग नगरी के बाद योग नगरी के रूप में जाना जाएगा। इससे पहले उन्होंने राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में नवनिर्मित दो परीक्षा हॉल का लोकार्पण तथा नवीन चिकित्सालय भवन के द्वितीय तल के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।