
उदयपुर। (वार्ता) मेवाड क्षत्रिय महासभा की ओर से सात दिवसीय महाराणा प्रताप की 478वीं जयंति महोत्सव कल हल्दीघाटी में पूजन कर वहां से माटी लाने के साथ शुरु होगा। समारोह के संयोजक प्रेमसिंह शक्तावत ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि मुख्य समारोह 16 जून को आयोजित होगा जिसमें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह को मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया करेंगे। सांसद अर्जुन लाल मीणा एवं ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा विशिष्ट अतिथि होंगें।
उन्होंने बताया कि 16 जून को मोती मगरी स्थित प्रताप स्मारक से शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई सुखाडिया रंगमंच पर समारोह में परिवर्तत होगी। नगर निगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर मेवाड में शिक्षा की अलख लगाने वाले डॉ. डी.एस.कोठारी, विद्या भवन के संस्थापक डॉ.मोहन सिंह मेहता एवं राजस्थान विद्यापीठ के संस्थापक मनीष पंडित जनार्दनराय नागर की मूर्ति का अनावरण भी किया जायेगा।