ग्राम पंचायत की बैठकों के लिए ‘माॅडल गवर्नेंस कोड’

  • Devendra
  • 12/11/2017
  • Comments Off on ग्राम पंचायत की बैठकों के लिए ‘माॅडल गवर्नेंस कोड’

नई दिल्ली (वार्ता) भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने पूरे देश में ग्राम पंचायत की कार्यवाही में एकरूपता लाने के उद्देश्य से इनकी बैठकों के लिए ‘मॉडल गवर्नेंस कोड’ जारी किया है।

आईसीएसआई के अध्यक्ष डाॅ. श्याम अग्रवाल ने इस कोड के बारे में यहां कहा कि पूरे देश में ग्राम पंचायतों की कार्यवाही में एकरूपता नहीं है।
उनके संस्थान ने इस संबंध में देश के सबसे सुव्यवस्थित पंचायती राज व्यवस्था वाले राज्यों में सर्वेक्षण करने के बाद मॉडल गवर्नेंस कोड को तैयार किया है।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्वशासन की स्थानीय इकाई है, जो अपने क्षेत्र में सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने एवं आर्थिक विकास की दिशा में काम करती है।
पारदर्शिता एवं शासन किसी भी संस्थान के लिए सफलता के मूल हैं।
पंचायत बैठकों में प्रभावशाली निर्णय लेने की कला सरकार के सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण उत्प्रेरक का कार्य करती है।
पंचायतों के निर्णय लेने की प्रक्रिया में सुशासन के सिद्धांतों को शामिल किया जाना चाहिए।

डॉ़ अग्रवाल ने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुये आईसीएसआई ने पंचायत की बैठकों के आयोजन एवं संचालन में मानक अभ्यास सुनिश्चित करने के लिए ‘ग्राम पंचायतों की बैठकों के लिए माॅडल गवर्नेंस कोड’ जारी किया।
यह गवर्नेंस कोड ग्राम पंचायतों की बैठकों तथा उनसे जुड़े मामलों के आयोजन एवं संचालन के लिए निर्धारित सिद्धांतों का प्रारूप तय करता है।
ग्राम पंचायत की बैठकों के शासन के संबंध में मौलिक सिद्धांत संबंधित राज्यों के कानूनों में तय किए गए हैं।
यह गवर्नेंस कोड ग्राम पंचायतों के कार्य में बेहतर शासन सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के कानूनों में मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की बैठकों के लिए माॅडल गवर्नेंस कोड का हाल ही में केन्द्रीय न्याय, कानून एवं काॅर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री पी पी चौधरी ने विमोचन किया है।
उन्हाेंने कहा कि गवर्नेंस कोड का लक्ष्य सेक्रेटरियल अभ्यासों के मानकीकरण द्वारा सुशासन संभव बनाना है, इसलिए इसकी शुरुआत से झगड़ों में कमी आने, प्रणाली तथा प्रक्रियाएं दिशाबद्ध होने, पंचायत की कार्यप्रणाली पर सख्त नियंत्रण तथा अनुशासन सुनिश्चित करने, बैठकों के आयोजन एवं संचालन में एक समान तथा मानक अभ्यास संभव होने के साथ ही बैठक के रिकाॅर्ड एवं अन्य संबंधित दस्तावेजों/जानकारी का उचित रखरखाव सुनिश्चित करने और रिकाॅर्ड में संशोधन की घटनाओं को पहचानने में मदद मिलेगी।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar