
बिजयनगर/गुलाबपुरा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 10वीं के परीक्षा परिणाम में बिजयनगर गुलाबपुरा सहित आस-पास के गांवों में छात्रों के मुकाबले छात्राओं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा हैं। स्थानीय श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल, अजयमेरू पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व महेश शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम 92 फीसदी रहा। प्राज्ञ पब्लिक स्कूल की छात्रा अदिति मुणोत ने 95.83 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित बिजयनगर का नाम रोशन किया वही गुलाबपुरा के शिशु सदन माध्यमिक विद्यालय की छात्रा दिया चौधरी ने 94.50 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया हैं।