
बिजयनगर। स्थानीय वार्ड संख्या 19 के पार्षद भवानीशंकर राव ने अजमेर जिला कलेक्टर आरती डोगरा को एक पत्र सौंप मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण अभियान में प्राप्त आवेदनों का 30 जून तक निस्तारण कर पट्टा दिलाने की मांग की है। पत्र में पार्षद ने बताया कि बिजयनगर नगर पालिका क्षेत्र में शहरी जन कल्याण शिविर में प्राप्त पट्टा पत्रावलियों का निस्तारण बहुत ही धीमी गति से हो रहा है जिससे आमजन को इस अभियान का कोई खास लाभ नही मिल पा रहा हैं।
पत्र में बताया गया कि राज्य सरकार ने एम्वार्ड कमेटी को समय-समय पर ज्यादा शक्तियां देकर तथा शिविर की अवधि बढ़ाकर अंतिम तिथि 30 जून कर दी तथा अंतिम तिथि तक सभी आवेदकों का निस्तारण कर पट्टे जारी करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन पालिका क्षेत्र के राजनगर, चौसला, मेवाती बस्ती, इस्लामपुरा, रेगर बस्ती, धानका बस्ती, गोपाल बाड़ी, इन्द्रा कॉलोनी जैसी कई बस्तियां हैं, जहां के आवेदन पट्टों का निस्तारण और पालिका क्षेत्र की पेराफेरी क्षेत्र की कई आवासीय कॉलोनियों का भी नियमन किया जाना बाकी है।
इसी अभियान के तहत आवासहीनों गरीब परिवारों, बीपीएल परिवारों, चयनित कच्ची बस्तियों के लोगों को लाभांवित किया जाना था। खाद्य सुरक्षा में पात्र वंचित परिवारों को भी लाभांवित किया जाना बाकी है। पत्र में पार्षद राव ने बताया कि यदि अभियान के अनुरूप 30 जून तक पट्टा पत्रावलियों का निस्तारण नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन किया जाएगा।