
बेंगलूरु पहुंचने पर प्राज्ञ जैन संघ कर्नाटक ने किया
बिजयनगर। मसूदा विधायक सुशील कंवर पलाड़ा एवं भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा परिवार सहित 5 दिवसीय दक्षिण यात्रा के तहत रविवार को बेंगलुरु पहुंचे। वहां अखिल भारतीय नानक प्राज्ञ संघ के महामंत्री दिनेश बोहरा के निवास स्थान पर पलाड़ा दम्पति का गर्मजोशी से स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर पलाड़ा ने कहा कि मसूदा विधानसभा के सैकड़ों प्रवासी कर्नाटक में पूरी लगन एवं ईमानदारी से व्यवसाय करते हुए सामाजिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं यह गौरव की बात है। इस अवसर पर शिवराजसिंह पलाड़ा, बिजयनगर नगरपालिका सहवरण सदस्य संजीव भटेवड़ा, मुडल पाल्या संघ अध्यक्ष नेमीचन्द दुनीवाल, समाजसेवी अनिल कोठारी, प्रवीण बाफना सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर पलाड़ा दम्पति का अनेक समाजों एवं संघ के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर स्वागत किया। अंत में मुडल्या संघ मंत्री अनिल बोहरा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।