
अलवर। (वार्ता) जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में तैनात राजस्थान के तीन लाल शहीद हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके पार्थिव शरीर कल उनके पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है। शहीदों में जयपुर के रहने वाले बल में सहायक कमांडेंट जतिंदर सिंह, सीकर जिले के सहायक उप निरीक्षक रामनिवास तथा अलवर जिले के मंगलपुरा गांव के कांस्टेबल हंसराज गुर्जर शामिल है।
इनमें हंसराज तो कुंआ पूजन कार्यक्रम में शरीक होने के लिए मंगलपुरा आने वाले थे लेकिन एक दिन पहले ही देश की रक्षा करते हुए शहीद हाे गये। हंसराज गुर्जर सात साल पहले बीएसएफ में भर्ती हुआ था। उनके दो बच्चे हैं, इनमें दो वर्ष की लड़की के बाद एक माह पहले ही पुत्र जन्मा है। इस कारण पन्द्रह जून को कुआं पूजन कार्यक्रम था। बीएसएफ ने उसकी छुट्टी भी स्वीकार कर ली थी और 14 जून को गांव आना था। हसंराज के घर में पुत्र के जन्म लेने से खुशियां आई थी लेकिन उनके शहीद की खबर पाकर परिवार ही नहीं पूरे गांव में मातम छा गया।