
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिकरण ने सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर को दो शिक्षओं का बकाया वेतन तथा चयनित वेतन मान का लाभ देने के आदेश दिए है। अधिकरण ने शिक्षिका रीटा टोडी एवं मंजू माथुर का प्रार्थना पत्र स्वीकार कर आदेश दिया कि उन्हें राजस्थान सिविल सेवा रिवाइज्ड पे स्केल 2008 के अनुसार बकाया राशि का भुगतान तथा सिविल सर्विसेज रिवाइज्ड 1998 के अनुसार वरिष्ठ चयनित वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाए।
अधिकरण ने वेतन नियतन के पश्चात अंतिम वेतन के आधार पर ग्रेज्यूटी एवं उपार्जित अवकाश के बदले वेतन की गणना कर छह प्रतिशत की दर से ब्याज सहित भुगतान के आदेश भी दिए। सरस्वती माध्यमिक विद्यालय की ओर से यह तर्क दिया गया कि संस्थान को सरकारी अनुदान नहीं मिल रहा लिहाजा शिक्षिकाओं को राजकीय कर्मचारियों के बराबर वेतन नहीं दिया जा सकता जिसे अधिकरण ने नहीं माना।