
गुलाबपुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश अभ्यास वर्ग भीलवाड़ा में सम्पन्न हुआ। जिसमें गुलाबपुरा निवासी पीयूष मेवाड़ा को अजमेर और भीलवाड़ा विभाग का विभाग सहसंयोजक बनाया गया। नगर मंत्री शौकीन कुमावत ने बताया कि पीयूष मेवाड़ा पूर्व में गुलाबपुरा के नगर मंत्री, जिला समिति सदस्य, भीलवाड़ा जिले के जिला सहसंयोजक रह चुके है। संगठन की दृष्टि से अजमेर भीलवाड़ा विभाग में अजमेर महानगर, अजमेर जिला, भीलवाड़ा जिला, ब्यावर और शाहपुरा आता है। संगठन की इस घोषणा से कार्यकर्ताओ में हर्ष है।