
बिजयनगर/गुलाबपुरा। ईद पर खासी रौनक रही। सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोग नए परिधान पहन उत्साहित दिखे। कब्रिस्तान में पूर्वजों की कब्र पर उनकी आत्मा की शांति के लिए फातिहा पढ़ी। जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद गुलाम रसूल ने ईद की नमाज का खुतबा पढ़ा। समाज की ओर से मौलाना की दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया। नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर अजमेर डेयरी सदर रामचन्द्र चौधरी, पालिका अध्यक्ष सचिन सांखला, नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, संजय कुमावत, नगर विकास समिति के महामंत्री चत्तरसिंह पीपाड़ा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मुबारकबाद दी। मौलाना की अगुवाई में जलसा निकाला गया। ग्राम बरल द्वितीय में मौलाना ने ईद की नमाज अदा कराई। सथाना ग्राम में ईद के पर्व पर ग्राम पंचायत सरपंच अशोक साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ईद की बधाई दी।
इसी प्रकार गुलाबपुरा में मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ ईदगाह पहुंचकर नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सलीम बाबू, फिरोज खान, पार्षद शरीफ गौरी, ब्लॉक कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद रईस, पूर्व पार्षद गुड्डू कुरैशी, सदर इलियास भाई, मुन्ना भाई ने एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। उधर ईदगाह के बाहर पूर्व पालिकाध्यक्ष चेतन पेशवानी, नगर कांगे्रस अध्यक्ष लक्ष्मीलाल धम्माणी, पंचायत समिति उप प्रधान मधुसूदन पारीक, मनीष मेवाड़ा, प्रशांत काबरा आदि ने मुबारकबाद दी।