
बिजयनगर। महेश जयंती महोत्सव के तहत श्री माहेश्वरी पंचायत मंडल बिजयनगर के तत्वावधान में गुरुवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। पंचायत मंडल अध्यक्ष प्रमोद जागेटिया ने बताया कि गुरुवार सुबह बापू बाजार चौराहे पर नीलकंठ महादेव मंदिर में शिव अभिषेक के बाद लक्ष्मी नारायण मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई माहेश्वरी शिक्षा सदन बरल रोड पहुंचेगी।
यहां पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इधर, पांच दिवसीय महोत्सव के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रतियोगितओ में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कृत किया गया। क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा महेश क्लब, माहेश्वरी महिला मंडल, नवयुवक मंडल के सभी सदस्यों ने सक्रियता से आयोजन में सहयोग किया।