
बिजयनगर। स्थानीय पटेल कॉलोनी में दो माह पूर्व मौसेरे भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए एक मकान मालिक के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर दिन-दहाड़े लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। इस सम्बंध में पीडि़त जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी गुहार लगा चुका है, लेकिन दो माह बाद भी बिजयनगर पुलिस के हाथ चोरों के गिरेबां तक नही पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार 17 अप्रेल 2018 को स्थानीय पटेल कॉलोनी निवासी दिनेश टेलर अपने मौसेरे भाई की मृत्यु हो जाने पर उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए परिवार सहित सुबह 9 बजे घर से निकला था। अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद शाम 4 बजे जब वह अपने निवास स्थान पर पहुंचा तो उसे घर के मुख्यद्वार का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा हुआ मिला। घर की तलाशी लेने पर मालूम चला कि चोर उसके घर से करीब एक लाख 50 हजार रुपए के आभूषण व 60 हजार रुपए की नकदी समेट कर ले गए हैं।
इस पर दिनेश पुत्र बालकिशन टेलर ने बिजयनगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़त का आरोप है कि यदि बिजयनगर पुलिस सतर्कता के साथ जांच को अंजाम तक पहुंचाती तो चोर भी गिरफ्तार हो जाते और माल भी बरामद हो जाता। इस सम्बंध में पीडि़त टेलर ने अजमेर के जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर चोरों को गिरफ्तार कराने की मांग की है।