
आसींद। उपखंड क्षेत्र के पंचायत मुख्यालय पर शनिवार को चल रहे 3 दिवसीय पांच कुंड आत्मक रूद्र महायज्ञ एवं शिवलिंग मूर्ति स्थापना संत हेमजी दोलजी नागा प्रजापति कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश की स्थापना विधि विधान मंत्रोच्चार द्वारा की गई। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में पूर्णाहुति दी। आचार्य ज्योति वेद राजेंद्र कृष्ण शास्त्री एवं पंडित रामनिवास तिवारी द्वारा महाआरती की गई और महाप्रसाद (भंडारा) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बरससनी मंदिर अध्यक्ष लादूराम एडी, झरना महादेव मंदिर गोपीलाल प्रजापति एवं मोडी राम प्रजापति भोजपुर, राजाराम गुलाबपुरा कार्यक्रम में मोहनलाल ब्यावर, सुरेश प्रजापति बिजयनगर, देवकरण प्रजापत रामनगर बोरखेडा, शंकरलाल प्रजापत जबरकिया, कुंदनमल सोहनलाल प्रजापति बरसनी, अर्जुनलाल बरसनी, गणेशलाल मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कानाराम प्रजापति ने उपाध्यक्ष शंभूलाल, सचिव हुक्माराम सभी ने अतिथियों का तिलक माला साफा पहनाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में सर्वे कुम्हार महासभा के जिलाध्यक्ष मोहनलाल प्रजापति, जिला महामंत्री सोहनलाल प्रजापति, जिला प्रभारी राधेश्याम प्रजापति, आसीन्द विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सुरेश प्रजापति ने सभी को साफा तिलक माला पहनाकर सम्मान किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन सोहनलाल प्रजापति ने किया।