
लखनऊ। (वार्ता)केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार कश्मीर से हर हाल में आतंकवाद का सफाया करना चाहती है। केंद्रीय गृह मंत्री ने बुद्धवार को राजधानी लखनऊ में निजी अस्पताल हार्टकेयर का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से कहा “हम किसी भी कीमत पर सीमा पार से आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कश्मीर में शांति कायम रहे।” श्री सिंह दो दिवसीय दौरे पर बुद्धवार को लखनऊ पहुंचे। उन्होंने कहा कि कश्मीर से आतंक का सफाया करना है। केन्द्र सरकार रमजान महिने के दौरान में कार्रवाई रोकना चाहती थी और हमने ऐसा किया भी। अब रमजान खत्म होने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी। अब कश्मीर में आतंक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।