
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने पेयजल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के गठन संबंधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। अाधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्यपाल की ओर से इस अध्यादेश को मंजूर करने के बाद अब शीघ्र ही इसका नोटिफिकेशन जारी हो जायगा। इससे अब शहरी क्षेत्र में पेयजल और सीवरेज से जुडा कार्य बोर्ड के अधीन आ जायेगा।
पेयजल आपूर्ति और सीवरेज व्यवस्था को पूरे शहर में सुचारू करने के लिये बोर्ड के गठन का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जायगा और फिलहाल इसका काम जलदाय विभाग के कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति के माध्यम से किया जायगा। बताया जाता है कि यह बोर्ड दिल्ली और कर्नाटक के जल बोर्ड की तरह ही शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व सीवरेज संबंधी कार्य करेगा। उल्लेखनीय है कि आरयूआईडपी के माध्यम से पेयजल आपूर्ति और सीवरेज के लिये एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया था जिसे राज्य सरकार ने केबिनेट में मंजूर कर राज्यपाल को स्वीकृति के लिये भेजा था।